अलग-अलग सड़क हादसे में तीन व्यक्ति की मौत ; एक शव की नहीं हुई पहचान

अलग-अलग सड़क हादसे में तीन व्यक्ति की मौत ; एक शव की नहीं हुई पहचान

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन व्यक्ति की मौत हुई है, जिसमें एक व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिले के मशरक थाना अंतर्गत sh-90 96 कोल्ड स्टोर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसकी मौत हुई है. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. जिसके बाद मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.


जबकि, दूसरी घटना जिले के नगरा थाना क्षेत्र में घटी, जहां सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान हुई है. मृतक नगरा थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी स्वर्गीय गणेश प्रसाद का 55 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम प्रसाद बताए गए हैं. सदर स्थल में उपचार के दौरान मौत के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वही सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा,

 

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बीते दिन वह घर के बाहर टहल रहे थे. उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया था, जहां उपचार के दौरान आज सुबह उनकी मौत हुई है.

जबकि, तीसरी घटना जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में घटी, जहां बीती रात तेज रफ्तार बरेजा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि कार में कुल पांच युवक सवार थे. हादसे में मृतक की पहचान गौरा ओपी मृतक गौरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी स्व बच्चा प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.

 

जबकि एक अन्य घायल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं कार में सवार अन्य तीन युवकों को भी चोटें आईं, हालांकि उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़