CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में कांवरिया समेत तीन व्यक्ति की मौत हुई है. पहली घटना बाबा धाम से सिवान लौटने के दौरान सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में कमांडर जीप के पलटने से हुई है, जिसमें दर्जनभर कांवरिया घायल हुए थे. उनमे से एक कांवरिया की मौत छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान पटना पहुंचकर हुई है. मृत कांवरिया सिवान जिला के आंदर गांव निवासी सत्या बैठा का 55 वर्षीय पुत्र मदन बैठा बताया गया है. इस सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर वे लोग छपरा पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.
जबकि दूसरी घटना में गौरा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. मृतक की पहचान जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी सुदीश रजक के 32 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार रजक के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवक बाइक से कहीं जा रहा था, तभी किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे वह घायल हो गया. हालांकि परिवार वालों ने आनन-फानन में उसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जबकि तीसरी घटना में जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित स्कार्पियो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के नौतन गांव निवासी मनोज कुमार प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई, जो कि मांझी नदी घाट से जल उठाकर बाबा महेंद्रनाथ में जलाभिषेक करने जा रहा था. उसी बीच एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो से रौंद दिया, जिस कारण उसकी मौत मौके पर हो गई.