CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओं में एक महिला समेत तीन की मौत हुई है. जिसमें एक महिला एवं एक व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बीती देर संध्या सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जिसकी मौत आज उपचार के दौरान हो गई. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव की शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. मृत व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है.
वहीं, दूसरी घटना में सड़क दुर्घटना में अचेत एक महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हुई है. मृत महिला की उम्र करीब 70 वर्ष बताई जा रही है. शव की पहचान नहीं होने के कारण सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा है.
जबकि तीसरी घटना में कोपा थाना अंतर्गत बसडीला गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में घायल युवक की मौत उपचार के दौरान हुई है. मृत युवक जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी कृष्णा मांझी का 35 वर्षीय पुत्र रामजी मांझी बताया गया है. वह 2 दिन पूर्व बसडीला गांव के दुर्घटना का शिकार हुआ था और 2 दिनों तक उपचार के बाद उसकी मौत हुई है. सूचना के बाद जलालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया.