CHHAPRA DESK –सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-722 मुख्य पथ पर एलटी वायर बदलने के दौरान 11000 वोल्ट विद्युत तार के संपर्क में आने से एक लाइन की मौत जहां अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं दूसरे लाइनमैन को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भेल्दी पंजाब नेशनल बैंक के समीप बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा एलटी लाइन का वायर चेंज किया जा रहा था. उसी दौरान 11000 वोल्ट विद्युत तार के संपर्क में आने से दोनों लाइन मैन झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस घटना से बाजार में अफरा तफरी मंच गई. वही झुलसे दोनों लाइनमैन को अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने एक लाइनमैन को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है. मृत लाइन मैन मोतिहारी जिला के तुरकौलिया गांव निवासी बालेश्वर दास का 38 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बताया गया है. वहीं घयाल कर्मी मोतिहारी जिला के सरेया पिपरा गांव निवासी मनोज राम का पुत्र मडु कुमार बताया गया है.
इस घटना के सम्बंध में कार्य करवा रहे ठेकेदार मोतिहारी जिला के दिनेश कुमार ने बताया कि एनसीसी कम्पनी के तत्वधान में वायर का कार्य हो रहा था. जिस पोल से तार बदला जा रहा था उसके ऊपर से ग्यारह हजार तार था. पोल टेढ़ा था. उसी को सीधा कर वायर हटाया जा रहा था. अचानक ग्यारह हजार के बिजली के तार में स्पर्श होते ही दोनों कर्मी झुलस गए थे. जिसमें एक बिजली कर्मी की मौत हुई है जबकि दूसरा रेफर है.