SIWAN DESK – आतंकी संगठन अल-कायदा के देशविरोधी गतिविधियों के मामले की जांच कर रही एनआईए ने बिहार के सिवान समेत देश में 9 जगहों पर छापेमारी की है. बिहार के अलावा जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम में एनआईए की टीमों ने तलाशी ली. बिहार के सिवान में एनआईए की टीम ने सिवान जिला के सराय थाना क्षेत्र के पुरानी किला पोखरा मोहल्ले में एक फल विक्रेता के घर को खंगाला. उस दौरान फल विक्रेता अख्तर अली और उनके दोनों बेटों सुहैल अली और आमिर अली से पूछताछ की गई। NIA ने मोबाइल, लैपटॉप, बैंक अकाउंट, टैबलेट सहित अन्य जरूरी कागजात को जब्त किया गया है.
पांच घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ के बाद एनआइए की पांच सदस्यीय टीम फल विक्रेता के घर से बाहर निकली. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहैल अली पिता के साथ फल का कारोबार करता हैं. उसका भाई आमिर अली शहर के तेलहट्टा बाजार में कपड़ा की दुकान चलाता है. जबकि सुहैल का कारोबार हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से होता हैं. 6 माह पहले संदिग्ध लेन देन के कारण इनका अकाउंट फ्रिज किया गया था.जानकारी के अनुसार सुहैल के अकाउंट से जम्मू कश्मीर और हिमाचल के में गलत तरीके से लेन देन की गई है. पूछताछ में सुहैल ने उस कारोबार से संबंधित लेन देन बताया है.