अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना ; ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंजा छपरा जंक्शन

अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना ; ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंजा छपरा जंक्शन

CHHAPRA DESK –  श्रद्धा, उत्साह और आस्था का अनूठा संगम शुक्रवार को छपरा जंक्शन पर देखने को मिला जब अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था ‘अमरनाथ एक्सप्रेस’ से पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ. लगभग 1200 श्रद्धालुओं से भरी इस विशेष ट्रेन के प्रस्थान के समय पूरा स्टेशन परिसर ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के नारों से भक्तिमय माहौल में रंग गया. यात्रियों में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा श्रद्धालु शामिल थे, जो अमरनाथ महादेव के दर्शन को लेकर अत्यंत उत्साहित दिखे.

यात्रा पर निकलते समय कई श्रद्धालु अपने माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष की माला और कंधों पर भगवा गमछा डाले हुए थे. स्टेशन परिसर पर मौजूद लोगों ने उन्हें पुष्प वर्षा और जयघोष के साथ विदा किया.श्रद्धालुओं ने कहा कि अमरनाथ यात्रा महज एक तीर्थ नहीं, बल्कि आत्मिक अनुभव है. बाबा बर्फानी के दर्शन भाग्य से ही होते हैं. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है. भक्त निडर होकर बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जा रहे हैं. आस्था में कोई डर नहीं होता, बाबा हमारे रक्षक हैं.

Loading

67
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़