CHHAPRA DESK – सारण जिला के शक्तिपीठ आमी स्थित अंबिका भवानी मंदिर परिसर में आज अल सुबह भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग की चपेट में आकर अनेक दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. वहीं इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा तो आग पर काबू पाया गया. तब तक अनेक दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी. इस अगलगी में दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है.

बताया जा रहा है कि सभी दुकानदारों को लाखों रुपए मूल्य की क्षति हुई है. प्रारंभिक आकलन के अनुसार आग से करीब 30 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अल सुबह सभी लोग नींद में ही थे, तब तक आग की लपटे उठते देख हो-हल्ला मच गया.

लोग आग बुझाने में जुटे लेकिन आग तेजी से फैल गया और जब तक फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन पहुंचा अनेक दुकानें जल का स्वाहा हो चुकी थी. वही फायर ब्रिगेड की मदद से आग को फैलने से रोका गया, नहीं तो आग गांव में फैल सकती थी. फिलहाल सभी दुकानदारों से बात कर क्षति का आकलन किया जा रहा है. वही आग कैसे लगी इस पर भी जांच की जा रही है.

![]()

