अमेरिकन युवती बनी बिहारी बहुरानी ; छपरा के युवक के साथ मंदिर में भारतीय  संस्कृति से रचाई शादी, फिर लगे जोरदार ठुमके

अमेरिकन युवती बनी बिहारी बहुरानी ; छपरा के युवक के साथ मंदिर में भारतीय संस्कृति से रचाई शादी, फिर लगे जोरदार ठुमके

 

CHHAPRA DESK –  एक तरफ भारतीय जहां अपनी समृद्ध संस्कृति को छोड़कर पश्चात्य संस्कृति की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विदेशी पश्चात संस्कृति को छोड़कर हमारे भारत की संस्कृति को अपनाने में लगे हुए हैं. तभी तो भारत के संस्कृति का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. अभी तक आपने विदेशी अनेक युवतियों को भारत में शादी करते देखें और सुने होंगे. ऐसा ही एक मामला सारण जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत दाउदपुर गांव से सामने आया है. जहां अमेरिकी युवती अपने पश्चात्य संस्कृति को त्यागते हुए छपरा के युवक के साथ भारतीय संस्कृति से मंदिर में परिणय सूत्र में बंध गई और वह भी भारतीय नारी की तरह साड़ी में सज कर.

Add

जिसके कारण इस शादी की चर्चा अब छपरा और बिहार नहीं अमेरिका में भी हो रही है. क्योंकि, इसके साक्षी अनेक अमेरिकी भी बने हैं. शादी के रश्मों हल्दी, मेहंदी, मंडप और सात फेरों की भारतीय संस्कृति में रमी विदेशी दुल्हन अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य अंतर्गत काउंटी बर्कशायर (यूएसए) की रहने वाली सफायर सेंगर है. जिसने आज भारतीय संस्कृति और परिधान में बिहार के सारण जिलांतर्गत मांझी प्रखंड सह दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदउपुर गांव निवासी नागेन्द्र सिंह के पुत्र आनंद कुमार सिंह के साथ गांव के ही मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से परिणय सूत्र में बंध गई है.

 

एक दर्जन से अधिक अमेरिकन बने इस अनोखी शादी के गवाह

बिहार के सारण जिलांतर्गत चंदउपुर गांव निवासी नागेन्द्र सिंह के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक दर्जन से अधिक अमेरिकन गांव पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए गांव में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी इस शादी में खास बात यह भी रही कि आए विदेशी मेहमान भी भारतीय परंपराओ और संस्कृति के रंग में नजर आये.

भारतीय परिधान में भोजपुरी गीतों पर ठुमके लगाते नजर आए विदेशी

बिहार में शादी हो और भोजपुरी गीत ना बजे ऐसा तो हो ही नहीं सकता. वैसे आजकल भोजपुरी गीतों की मांग पूरे देश में बढ़ी है. आज अमेरिका दुल्हन और बिहारी दूल्हे के परिणय सूत्र में बंधने के दौरान एक से एक भोजपुरी गीतों की धुन पर अमेरिकन भी जमकर ठुमके लगाते हुए देखे गए. पूरी तरह इस गंवई शादी में विदेशियों के साथ ग्रामीण भी भोजपुरी गीतों पर जमकर ठुमके लगाते हुए खूब मस्ती किये. वहीं शादी को देखने के लिए जिले से भी काफी लोग गांव पहुंचे थे. शादी समारोह के दौरान विदेशियों ने भारतीय संस्कृति की जमकर तारीफ करते हुए शादी विवाह के सभी रश्मों और भारतीय भोजन को की जमकर तारीफ की.

Loading

154
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़