अमनौर के पर्यटक पोखरा के समीप पूर्व विधायक की पुत्री के गले से बदमाशों ने झपट लिया 2 लाख से अधिक मूल्य का सोने का चेन

अमनौर के पर्यटक पोखरा के समीप पूर्व विधायक की पुत्री के गले से बदमाशों ने झपट लिया 2 लाख से अधिक मूल्य का सोने का चेन

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा के समीप बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला के गले से करीब 2 लाख रुपये मूल्य का सोने का चेन झपट लिया और फरार हो गए. पीड़ित महिला वाराणसी जिले के मुनारी गांव निवासी होरीलाल सिंह की पत्नी व स्थानीय पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की पुत्री मनोज देवी बताई गई है. बताया जा रहा है कि वह अपने मायके अमनौर अगुआन पुरबारी पट्टी टोला आई हुई है. जहां पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह के आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण होना है.

आज वह अपनी ननद और अमनौर हरनारायण के सरपंच व पुत्री के संग पर्यटक स्थल केंद्र शिवालय पूजा अर्चना के लिए पहुची थी. जहां मुख्य गेट के पास पहुंची हुई थी कि पर्यटक केंद्र से दो तीन बदमाश निकल रहे थे वे अचानक उसके गले से सोने की चेन झपट बाइक से फरार हो गये. वह महिला शोर मचाते रह गई जबकि वहां खड़े लोग मूकदर्शक बने रहे. मनोज देवी ने बताया कि सोने की चेन और लॉकेट का वजन करीब 22 ग्राम था,

जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई. इस संबंध में पीड़ित महिला ने अमनौर थाना में अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है और लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है.

Loading

56
E-paper