CHHAPRA DESK – अमृत भारत स्टेशन योजना अन्तर्गत आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर भारतीय रेल के प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. इसमें ऐसे प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशन तक पहुंचने का मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, प्रसाधन केंद्र, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, निःशुल्क वाई-फाई, ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ जैसी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के लिये कियोस्क के माध्यम से स्थानीय उत्पादों एवं हस्तशिल्पों को बढ़ावा, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिये नामांकित स्थान आदि के लिये मास्टर प्लान तैयार कर चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जा रहा है.
इस योजना में स्टेशन बिल्डिंग में सुधार, नगर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को एकीकृत करने, मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी, ‘दिव्यांगजनों’ के अनुकूल सुविधायें, पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था, आवश्यकता के अनुसार ‘रूफ प्लाजा‘, स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है. बता दें कि देश भर में 1,350 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 157 स्टेशन सम्मिलित हैं. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 58 स्टेशनों का पुनर्विकास करीब ₹2,000 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जिसमें वाराणसी मंडल के 19 स्टेशन सम्मिलित हैं.
जिसमें वाराणसी मंडल पर वाराणसी सिटी, बनारस, बलिया, आजमगढ़, देवरिया सदर, मऊ, सीवान, बेलथरा रोड, गाजीपुर सिटी, सलेमपुर, कप्तानगंज, भटनी, मैरवा, सुरेमनपुर, थावे, छपरा, एकमा, मसरख एवं खोरासन रोड स्टेशन प्रमुख हैं. इस योजना के अंतर्गत वाराणसी सिटी को ₹44.98 करोड़, बनारस को ₹53.33 करोड़, बलिया को ₹40.47 करोड़, आजमगढ़ को ₹33.60 करोड़, देवरिया सदर को #44.54 करोड़, मऊ को ₹48.87 करोड़,
सीवान को ₹51.95 करोड़, बेलथरा रोड को ₹12.83 करोड़, गाजीपुर सिटी को ₹16.28 करोड़, सलेमपुर को ₹11.50 करोड़, कप्तानगंज को ₹18.91 करोड़, भटनी को ₹42.62 करोड़, मैरवा को ₹12.43 करोड़, सुरेमनपुर को ₹17.50 करोड़, थावे को ₹11.75 करोड़, एकमा को ₹7.48 करोड़, मशरक को ₹12.51 करोड़, खोरासन रोड को ₹21.03 करोड़ की लागत से पुनविकर्सित किया जा रहा है.