अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सारण का जांबाज जवान शहीद ;

अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सारण का जांबाज जवान शहीद ;

CHHAPRA DESK – सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौवा कला निवासी सेना जांबाज जवान श्रीनगर के अनंतनाग के जंगलों में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए. शहीद जवान जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला निवासी सुरेश राय के 30 वर्षीय पुत्र दीपक यादव है. घटना शनिवार की बताई जाती है. शहीद जवान दीपक यादव भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थे. इस संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की रात सेना ने अनंतनाग के कोकेरनाग जंगल मे दो आतंकियों के छुपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया,

जिसमे दोनों आतंकियों को सेना के जवानों द्वारा घेर लिया गया. दोनों तरफ से हुई क्रॉस फायरिंग में सेना के जवान हवलदार दीपक यादव को गोली लगी. गोली लगने के बावजूद जवान अंतिम समय तक आतंकियों पर गोली बरसाते रहे. बाद में वही पर शहीद हो गए. हवलदार दीपक यादव बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला निवासी सुरेश राय के पुत्र है. जवान के शहीद होने की खबर जब घर वालों को मिला तो कोहराम मच गया. पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. शहीद जवान की शादी करीब दस साल पहले अनिता यादव के साथ हुई थी. उन्हें एक नौ साल का पुत्र रोहन है. जवान की पार्थिव शरीर रविवार की देर रात तक पहुचने की संभावना बताई गई है. वहीं जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों लोग तैयार बैठे हैं.

Loading

74
E-paper