अतिवृष्टि के कारण शहर में हुए जलजमाव के निराकरण की तैयारी प्रारंभ ; डीएम ने कहा इसका करें दस्तावेजीकरण

अतिवृष्टि के कारण शहर में हुए जलजमाव के निराकरण की तैयारी प्रारंभ ; डीएम ने कहा इसका करें दस्तावेजीकरण

CHHAPRA DESK –  बीते 3-4 अक्टूबर को छपरा में हुई अतिवृष्टि के कारण हुए अप्रत्याशित जलजमाव की समस्या का डॉक्यूमेंटेशन करने का निर्देश जिलाधिकारी अमन समीर ने दिया है. उन्होंने कहा कि यह एक अप्रत्याशित स्थिति थी, इसका दस्तावेजीकरण होना चाहिये. इसके आधार पर जलनिकासी की योजनाओं में मदद मिलेगी. जिलाधिकारी ने जेपी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पुलिस लाइन, हवाई अड्डा आदि एरिया से जलनिकासी हेतु प्लान तैयार करने को कहा. साथ ही शांति नगर, उमा नगर , शक्ति नगर एवं अन्य जलजमाव वाले मुहल्लों से जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था के लिये कार्ययोजना तैयार कर इसके समाधान हेतु कार्रवाई करने को कहा गया.

Add

बता दें कि अतिवृष्टि के कारण शहर में 2 से 3 फीट तक जल जमाव हो गया था. शहर के सभी कार्यालय के साथ घरों में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया था और करोड़ों की क्षति हुई थी. जहां शहर के अनेक व्यवसाईयों को जल जमाव के कारण लाखों लाख की क्षति हुई थी, वहीं नगर निगम के साथ समाहरणालय एवं कोर्ट में जलजमाव के कारण जरूरी कागजात भी भींग गए थे. बैठक में नगर आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, कार्यपालक अभियंता बुडको, आरसीडी सहित नगर निगम के अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Loading

77
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़