अंडा खाने को लेकर उठे विवाद में दुकानदार ने चार लोगों को चाकू घोंप किया गंभीर ; गिरफ्तार

अंडा खाने को लेकर उठे विवाद में दुकानदार ने चार लोगों को चाकू घोंप किया गंभीर ; गिरफ्तार

SIWAN DESK –  सिवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूरजपुरा गांव में अंडा खाने के दौरान उठे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. उस दौरान अंडा दुकानदार ने चार युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें कृष्णा राय गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. इस घटना में पीड़ित कृष्णा राय की मां मोना देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दुकानदार बृज किशोर पंडित को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सूर्यपुरा गांव का निवासी है और वारदात के बाद से फरार चल रहा था.

Add

बसंतपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार और एएसआई योगेंद्र पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान दुकानदार ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ लिया. वहीं थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई जारी है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़