अंगीठी की आग के स्मोक से मौ’तों की संख्या हुई पांच ; अंजली/अमिषा की भी टूटी सां’स

अंगीठी की आग के स्मोक से मौ’तों की संख्या हुई पांच ; अंजली/अमिषा की भी टूटी सां’स

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के छपरा शहर अंतर्गत भगवान बाजार थाना स्थित अंबिका कॉलोनी निवासी स्वर्गीय राम लखन सिंह के घर में अंगीठी की आग से बने स्मोक के कारण हुई मौतों की संख्या पांच हो गई है. पांचवी मौत आज तीसरे दिन पटना के रुबन अस्पताल में इलाज के दौरान विजय सिंह की 25 वर्षीय पत्नी अंजलि उर्फ अमिषा की हुई है. अंजलि की मौत का समाचार मिलते ही परिवार सहित शहर में शोक की लहर फैल गई. बता दें कि बीते 27 दिसंबर को हुए इस हादसे में अंजलि के 3 वर्षीय पुत्र तेजांश कुमार एवं 9 माह की पुत्री गुड़िया कुमारी की भी मौके पर मौत हो गई थी. वहीं उसी कमरे में सो रही 70 वर्षीय कमलावती देवी एवं आर्या सिंह की 7 माह की पुत्री आद्या कुमारी की मौत अस्पताल पहुंचने के दौरान हुई थी. वही इस हादसे में अचेत अवस्था में पहुंचे 24 वर्षीय आर्या सिंह एवं 35 वर्षीय सोनू उर्फ अमित का उपचार पटना के रुबन अस्पताल में चल रहा है जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

Add

विदित हो कि बीते 27 दिसंबर को शहर के अंबिका कॉलोनी निवासी स्वर्गीय राम लखन सिंह के घर के एक बंद कमरे में अंगीठी की आग से बने स्मोक के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि सभी लोगों को अचेत अवस्था में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा 3 मासूम समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया था. जबकि, पांचवी मौत आज पटना के रुबन अस्पताल में उपचार के दौरान अंजलि उर्फ अमिषा की हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग एक ही कमरे में सो रहे थे और अंगीठी की आग जलाए हुए थे. कमरा बंद होने के कारण अंगूठी की आग से निकले धुएं से कमरे में स्मोक बना और वही स्मोक उनकी मौत का कारण बन गया. जिससे तीन मासूम समेत कुल पांच मौतें हो चुकी है.

 

कैसे हुई मौत ? चिकित्सक ने क्या बताया ?

बताया जा रहा है कि एक मासूम बच्चे की तबीयत थोड़ी खराब थी और बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सभी लोग सोए थे. बंद कमरे में अंगीठी का स्मोक कमरे में भर गया था. जिसके कारण सोए अवस्था में दम घुटने से मौत हुई है इस विषय पर जब ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार से बात की गई थी उनके द्वारा हलचल न्यूज़ को बताया गया कि अंगीठी की आग से स्मोक निकलता है, जो कि कार्बन मोनोऑक्साइड उत्पन्न करता है और कमरे में ऑक्सीजन समाप्त होने के कारण दम घुटने से चार मौत हुई है. चार लोगों का इलाज जारी है.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़