CHHAPRA DESK – बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के छठे दिन आज 102 एंबुलेंस कर्मियों ने हड़ताल के क्रम मे सदर अस्पताल से एक प्रदर्शन जुलूस निकाला. उस दौरान सभी कर्मियों द्वारा नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. वही कार्यालय द्वारा आश्वासन दिया है कि उनकी मांगो को सरकार तक पहुंचाई जाएगी. इस मौके पर एंबुलेंस महासंघ के प्रदेश संयोजक मोबस्सीर हुसैन ने बताया कि जिलाधिकारी को अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर आवेदन दिया है. फिलहाल उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है.
वही इससे पहले जिला स्वास्थ्य समिति के सचिव सिविल सर्जन के द्वारा उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया जा चूका है. विदित हो कि अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस चालक व ईएनटी कर्मियों ने छपरा सदर अस्पताल में 6 दिनों से धरना पर थे. सभी एंबुलेंस चालक गाड़ियों को सदर अस्पताल परिसर में खड़ा कर कर 102 एंबुलेंस सेवा को पूरी तरह ठप्प कर रखा था. वही प्रदर्शन जुलूस के क्रम मे उनके द्वारा नीतीश कुमार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई. एंबुलेंस महासंघ के प्रदेश संयोजक ने बताया कि हमलोग अपने पांच सूत्री मांगों में बकाया राशि का मान देय भुगतान,
ई एस आई व पी एफ की राशि अविलम्ब भुगतान करने, सभी कर्मचारियों का समायोजन नई सेवा प्रदाता में अविलम्ब सुनिश्चित करने, एवं श्रम अधिनियम के तहत मानदेय का भुगतान करना सुनिश्चित करने, सभी कर्मचारियों का निलंबन अभिलंब वापस करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए फिलहाल इस हड़ताल को स्थगित किया कर दिया गया है. तब तक सरकार के निर्णय कि उनके द्वारा प्रतीक्षा की जा रही है. अगर सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है तो आगामी पूजा के बाद उनके द्वारा पुनः इससे भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.