CHHAPRA DESK – बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर 102 एंबुलेंस कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है. अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस चालक व ईएनटी कर्मियों ने छपरा सदर अस्पताल में धरना पर बैठे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. इस मामले में 102 एंबुलेंस कर्मियों के द्वारा पूर्व में ही सिविल सर्जन को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया गया था. आज सभी एंबुलेंस चालकों गाड़ियों को सदर अस्पताल परिसर में खड़ा कर कर धरने पर बैठ गए. उस दौरान सभी कर्मियों ने नारा लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
इस संदर्भ में एंबुलेंस महासंघ के प्रदेश संयोजक मोबस्सीर हुसैन ने बताया कि हमलोग अपने चार सूत्री मांगों में बकाया राशि का मान देय भुगतान, ई एस आई व पी एफ की राशि अविलम्ब भुगतान करने, सभी कर्मचारियों का समायोजन नई सेवा प्रदाता में अविलम्ब सुनिश्चित करने, एवं श्रम अधिनियम के तहत मानदेय का भुगतान करना सुनिश्चित करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तब तक उन लोगों का आंदोलन जारी रहेगा और प्रतिदिन यह आंदोलन उग्र होता जाएगा,
जिसकी पूरी जवाबदेही सरकार की होगी. उस दौरान सैकड़ो चालक व ईएनटी कर्मी मौजूद रहे. वही 102 की हड़ताल पर जाने के बाद मरीज को रेफर होने के बाद काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और निजी एंबुलेंस के भरोसे ही रेफर मरीज पटना पहुंचे. सरकारी 102 एंबुलेंस के हड़ताल पर जाने के बाद निजी एंबुलेंस चालकों की मांग बढ़ गई है और बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किए जाने वाले मरीज के लिए वही सहारा बचा है.