अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को रौंदा, मौत के बाद घर में मातम

अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को रौंदा, मौत के बाद घर में मातम

CHHAPRA DESK– छपरा-मुजफ्फरपुर एन एच-722 पर जिले के गड़खा थाना अंतर्गत मुबारकपुर पुल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकलने में सफल रहा है. इस घटना के बाद सड़क पर थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी जयराम राय के 25 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार के रूप में की गई. घटना बीती देर रात्रि के बताई गई है. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.

Add

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां आज शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान इस मामले में मृत युवक के परिजनों ने बताया कि वह रात्रि में पैदल अपने घर आ रहा था. तभी, तेज गति से आ रही अज्ञात ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बता दें कि जिले में लगातार तेज रफ्तार का कहर जारी है और प्रतिदिन आधा दर्जन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. बीते दिन भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में महिला-पुरुष समेत आधा दर्जन लोगों की मौतें हुई थी.

 

Follow Us On

Facebook: http://www.facebook.com/hulchulnews24

Instagram: www.instagram.com/hulchulnews24

Youtube: https://www.youtube.com/@hulchalnews2480

App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.offerplant.hulchalnews24&hl=en_IN

 

 

 

 

Loading

11
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़