CHHAPRA DESK – अनियंत्रित बालु लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वही दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मीरा मुसेहरी स्थित पेट्रोल पंप के समीप बीती रात की है. मृत दोनों युवक की पहचान जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खैरा निवासी स्वर्गीय रदन महतो के 21 वर्षीय पुत्र राजा कुमार एवं खानपुर गांव निवासी राजदेव सिंह के 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई. इस घटना की सूचना जैसे ही परिवार वालों को मिली पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां आज सुबह-शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि दोनों अपने संबंधी को रिसीव करने के लिए छपरा जंक्शन बाइक से जा रहे थे. उसी बीच मुफस्सिल थाना अंतर्गत मीरा मुसेहरी स्थित पेट्रोल पंप के समीप बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने इस घटना को लेकर परिवार वालों में आक्रोश भी देखने को मिला.