CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेनुआ गांव के समीप अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी मौत सदर अस्पताल में में उपचार के दौरान हो गई. मृत महिला की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेनुआ गांव निवासी स्व वंसी राय की 65 वर्षीय पत्नी चंपा देवी के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने पोते चंदन राय के साथ पैदल चनचौरा बाजार कुछ सामान की खरीदारी करने के लिए जा रही थी. तभी मशरक-तेनुआ मुख्य मार्ग पर तेजी से आ रहे हैं एक बाइक ने उस महिला को जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं दुर्घटना के बाद चालक बाइक छोड़कर भाग निकला. इस मामले में मृत महिला के पोता चंदन राय के बयान पर उक्त बाइक चालक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें बाइक चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह के पुत्र रूपेश सिंह को नामजद किया गया है. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.