CHHPARA DESK —छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नेवाजी टोला चौक के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक मजदूर की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत मजदूर की पहचान जिले के गड़खा थाना अंतर्गत महमदा गांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र सिंह के 39 वर्षीय पुत्र सच्चिदानंद सिंह के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है वह मजदूरी के लिए छपरा अपने किसी दोस्त के साथ छपरा आ रहा था. उसी बीच अनियंत्रित बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया. हालांकि बाइक भी अनियंत्रित होकर पलट गई, लेकिन चालक बाइक उठाकर भाग निकलने में सफल रहा.
वहीं उनके साथ मौजूद अन्य मजदूर के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ कमाने के लिए निकले थे लेकिन किसी बाइक वाले ने टक्कर मार दिया जिसके कारण उनकी मौत हुई है.