CHHAPRA DESK – छपरा में बीती रात अनियंत्रित बोलेरो ने कई राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया था. जिसमें मृत व्यक्ति के शव की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक की पहचान जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी साजन राय के 37 वर्षीय पुत्र सतेंद्र कुमार राय के रूप में की गई. की पहचान होते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद पुलिस ने आज सुबह शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया.
बता दें कि बीती रात्रि अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क से गुजर रहे कई राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया था. जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जिसकी पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी साजन राय के 37 वर्षीय पुत्र सतेंद्र कुमार राय के रूप में की गई. वहीं घायलों में बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव निवासी स्वर्गीय हासिम मियां के 65 वर्षीय पुत्र सलाउद्दीन के रूप में की गई है. जो कि साइकिल से घूम-घूम कर गांव में बर्फ बेचने का काम करता है.
वहीं घायल दूसरा युवक सिवान जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत अयमा गांव निवासी बबई प्रसाद का पुत्र गुड्डू कुमार बताया गया है, जो कि अपनी बहन का तिलक लेकर सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा गांव आ रहा था. इस बीच तेज गति से आ रहे बोलेरो में उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उन सभी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को छपरा किया गया. जहां सतेंद्र की मौत हुई है. वही दो युवकों को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है.