अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से बाइक मैकेनिक की मौके पर मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो डंपरों में लगा दी आग ; सड़क जाम के बाद प्रदर्शन

अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से बाइक मैकेनिक की मौके पर मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो डंपरों में लगा दी आग ; सड़क जाम के बाद प्रदर्शन

 

CHHAPRA DESK –  तेज रफ्तार के कहर ने एक बाइक मैकेनिक की जान ले ली. घटना सोनपुर थाना अंतर्गत ढाला के समीप हुई, जहां अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार मैकेनिक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. दुर्घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने ढाला के समीप खड़े दो डंपरों में आग लगा दिया और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मृतक की पहचान जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के टरवा मगरपाल गांव निवासी स्वर्गीय जालंधर साह के 38 वर्षीय पुत्र प्रमोद साह के रूप में की गई, जो कि पेशे से मोटरसाइकिल मैकेनिक था. बताया जा रहा है कि वह सोनपुर के पास क्वार्टर लेकर रहता था. जहां मगरपाल ढाला के समीप उनकी बाइक रिपेयर की दुकान थी.

Add

शनिवार की शाम वह रोज की तरह दुकान बंद कर बाइक से सोनपुर लौट रहा था. उसी दौरान सोनपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर पंचायत अंतर्गत लोमा महतो ढाला के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रमोद साह की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. परिजनों के आने से पहले ही लोगों का सब्र टूट गया और हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े दो डंपरों में आग लगा दी. देखते ही देखते दोनों वाहन धू-धू कर जल उठे, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया. सूचना मिलते ही सोनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हालात को संभालने में जुट गई. काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों को शांत कराया गया और किसी तरह सड़क जाम समाप्त कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है.

 

वही रात होने के काम शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. प्रमोद साह अपने पीछे पत्नी के अलावा दो छोटे बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं. परिवार का एकमात्र सहारा छिन जाने से घर में कोहराम मचा हुआ है. बच्चों की सिसकियां और परिजनों का विलाप हर किसी की आंखें नम कर रहा है. पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Loading

71
Accident Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़