अनियंत्रित होकर कार ने एक घर में मारी टक्कर ; एक युवक की मौके पर मौत, 5 घायल

अनियंत्रित होकर कार ने एक घर में मारी टक्कर ; एक युवक की मौके पर मौत, 5 घायल

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के खैरा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी. तेज टक्कर के कारण जहां कार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कार सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई. जबकि कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल है. जिनका उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना बीती देर रात्रि की बताई जा रही है. मृत युवक मढौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी रामप्रवेश साहू का 19 वर्षीय पुत्र संचित कुमार बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार सवार छ: युवक शहर के चंचौरा गांव से अपने घर लौट रहे थे. उसी क्रम में खैरा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में जा टकराई. इस दुर्घटना में जहां संचित की मौत मौके पर हो गई. वहीं कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सभी घायलों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने संचित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

Loading

21
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़