CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलोनी कमालपुर के समीप छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर अनियंत्रित सीएनजी आटो रिक्शा के पलटने से चालक की मौत जहां मौके पर हो गई. वहीं फोटोस और दोनों घायल भी हुए हैं. मृतक की पहचान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामचक मोहल्ला निवासी दशरथ मांझी के 45 वर्षीय पुत्र मनोज मांझी के रुप हुई है. वहीं घायलों में पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रहने वाले मो नसीम एवं मो अरमान शामिल है. जिनका ईलाज गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आटो रिक्शा गड़खा से छपरा जा रही थी. तभी आगे से आ रही किसी गाड़ी ने चकमा दे दिया,
जिस कारण आटो रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे मे पलट गई. इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. उसी दौरान रास्ते से गड़खा सीओ की गाड़ी गुजर रही थी. गड़खा सीओ निली यादव की नजर सड़क किनारे घायलों पर पड़ी तो उन्होने घायलों को अपने गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. वहीं सूचना चना मिलने पर गड़खा पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस आगे की प्रकिया में जुट गई है.