CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल को तोड़ते हुए एक घर में जा घुसी. जिसके कारण घर में सो रसे एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई. वहीं घर में बंधा एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दुर्घटना में ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जो कि नशे में बताया जा रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची परसा थाना पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मृत व्यक्ति की पहचान सारण जिले के परसा थाना अंतर्गत फतेहपुर अंजनी गांव निवासी स्वर्गीय कामता राय के 65 वर्ष के पुत्र जीत लाल राय के रूप में की गई है.
इस सूचना के बाद परिवार वालों में कोहरा मच गया. वहीं परसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.इस घटना को लेकर मृतक के परिवार वालों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. गांव वालों का कहना है कि रात होते ही बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर की आवाजाही बढ़ जाती है. ट्रक चालक नशे में था और उसने बिजली पोल को तोड़ते हुए एक घर को भी क्षतिग्रस्त कर उसमें सो रहे व्यक्ति को रौंद दिया है.