अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक छात्रा समेत दो लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया है. जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. वहीं इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर घंटों बवाल काटा. जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा मानपुर मुख्य मार्ग पर रामपुर बहोरा मठ के समीप तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद चालक दो किलोमीटर आगे जाकर कुदरबाधा के समीप ट्रक छोड़कर फरार हो गया.मृत छात्रा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मुरा निवासी कैलाश राय की16 वर्षीय पुत्री राजनंदनी कुमारी बताई गई है जो कि गड़खा से वापस अपने घर लौट रही थी.जैसे ही वह रामपुर बहोरा मठ पहुंची, तभी गड़खा की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से कुचल दिया. घटना के बाद चालक खुद को लोगों से घीरता देख कुदर बाधा के समीप वाहन लगाकर फरार हो गया.

मौत की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घण्टे तक गड़खा-मानपुर मुख्य मार्ग को जामकर चालक को गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क जाम रखा. वहीं घटना की सूचना मिलने पर गड़खा थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने के बाद शांत कराया. इसके बाद पुनः आवागमन शुरू हुआ.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़