CHHAPRA DESK – सारण जिला के अवतार नगर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार एक वृद्ध को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. मृत वृद्ध की पहचान जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत कमालपुर गांव निवासी मानकी राय के साठ वर्षीय पुत्र रघुनाथ राय के रूप में की गई. जैसे ही घर वालों को उनके मृत्यु का समाचार मिला, परिवार में रोना-पीटना लग गया. घटना बीती देर शिम की बतलाई गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अवतार नगर थाना पुलिस ने रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया.
सदर स्थान में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह बीती देर शाम वह साइकिल पर मवेशी का चारा और भूसा का बोझा लादकर घर आ रहे थे. तभी मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिसके कारण उनकी मौत हुई है. परिवार वालों ने बताया कि वह घर पर मवेशी की देखभाल किया करते थे और शाम में मवेशियों का चारा लाने के लिए खेत पर गए थे. रास्ते में उनके द्वारा साइकिल पर भूसा का बोझा भी रखकर घर लाया जा रहा था. उस बीच अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह सड़क पर गिर गये. जिसके बाद ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.