अनियंत्रित स्कॉर्पियो बाइक सवार को रौं’दने के बाद दो बाइक व साइकिल सवार को ट’क्कर मारते हुए सड़क किनारे पलटी, एक मौ’त के बाद सड़क जाम

अनियंत्रित स्कॉर्पियो बाइक सवार को रौं’दने के बाद दो बाइक व साइकिल सवार को ट’क्कर मारते हुए सड़क किनारे पलटी, एक मौ’त के बाद सड़क जाम

 

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत रतन सराय मोड पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार को रौंदने के बाद दो बाइक व एक साइकिल में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे जाकर पलट गई. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत जहां मौके पर हुई है. वही अन्य लोग घायल भी हुए हैं. जबकि स्कॉर्पियो सवार लोगों को आंशिक चोटें आई है. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां का उपचार चल रहा है.

वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो ड्राइवर समेत दो को पकड़ उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जामकर घंटे भर प्रदर्शन भी किया. मृत युवक मोहनपुर गांव निवासी सिपाही साह का पुत्र चंदन कुमार बताया गया है. इसकी सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि मोहनपुर गांव निवासी व इंटर का छात्र चंदन कुमार अपनी बाइक से पढ़ने गोपालगंज जा रहा था. जैसे ही वह रतन सराय गांव के समीप पहुंचा व सड़क किनारे बाइक रोक कर किसी से बात कर रहा था,

तभी पीछे अचानक जोरदार आवाज हुई और कुछ सोच पाता तब तक अनियंत्रित गाड़ी उसे भी अपने चपेट में ले ली और व चीख पुकार मच गईं. स्थानीय लोगों ने बताया कि अनियंत्रित स्कॉर्पियों ने तीन बाइक व एक साइकल को टक्कर मारी है. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हुई है और अन्य लोगों का उपचार चल रहा हैं. बताया जा रहा है कि स्काॅर्पियो की गति इतनी तेज थी कि वह एक के बाद एक तीन बाइको को व एक साइकल को क्षतिग्रस्त करते हुए एक पेड़ को तोड़ते हुए बिजली पोल से टकरा कर पलट गईं.

वहीं सूचना मिलते ही घटना स्थल पर बरौली थाने की पुलिस पहुंची व तीनों को थाना लाने की कोशिश की लेकिन भीड़ तीनों को मारने पर उतारू था. जिसके बाद तीनों को वहीं एक दुकान के अंदर बंद कर दिया गया. पुलिस किसी तरह से तीनों को वहा से निकालने की कोशिश कर रही थी व शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजनें की कोशिश की लेकिन भीड़ कुछ सुनने को तैयार नहीं थी. धीरे धीरे सात थानो की पुलिस के अलावे जिला से अतिरिक्त पुलिस बल और एसडीपीओ, डीएसपी भी पहुंची. इस बीच आधा घंटा तक सड़क जाम भी भीड़ के द्वारा की गईं. हलाकी पुलिस ने जाम को तुरंत हटवा दी.

Loading

68
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़