CHHAPRA DESK – दीपावली की पूर्व संध्या पर मजदूरी कर घर लौट रहे एक मजदूर को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिसके कारण उसकी मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. उसकी मौत से एक तरफ जहां घर का एकलौता चिराग बुझ गया, वहीं बुढ़ापे का सहारा भी छिन गया. मृत युवक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सुजान टोला निवासी राजेंद्र राय के 30 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार राय के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह मजदूरी कर जैसे-तैसे घर परिवार का पोषण करता था.
मजदूरी कर कमाने के बाद साइकिल से वह घर लौट रहा था, उसी बीच गड़खा थाना अंतर्गत मीठेपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया, जिसके कारण उसकी मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.
उस दौरान मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि वह घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था. मजदूरी के बाद साइकिल से घर लौट रहा था. उसी बीच गड़खा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया, जिस कारण गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वह मजदूरी और खेती-बाड़ी कर घर गृहस्थी चलाता था. उसकी मौत के बाद घर का एकलौता चिराग बुझ गया.