अनियंत्रित बालू लदे ट्रक के सड़क किनारे पलटने से खलासी की मौ’त चालक गंभीर स्थिति में रे’फर

अनियंत्रित बालू लदे ट्रक के सड़क किनारे पलटने से खलासी की मौ’त चालक गंभीर स्थिति में रे’फर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के सहाजितपुर थाना अंतर्गत एन एच-731 कल्याणपुर के समीप आरा से बालू लेकर जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिसके कारण उसमें दबने से खलासी की मौके पर मौत हो गई. वहीं चालक गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृत खलासी की पहचान आरा जिला के पौना थाना अंतर्गत एक एकैनी गांव निवासी स्वर्गीय सिंधु सिंह के 18 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दी. सूचना के बाद परिवार वाले छपरा पहुंचे और रोना-पीटना लग गया.

जिसके बाद मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह बालू लदे ट्रक पर खलासी का काम करता था. ट्रक पर बालू लेकर वह लोग जा रहे थे तभी ट्रक चालक की लापरवाही के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. जिसके कारण खलासी की मौके पर हो गई. वहीं गंभीर स्थिति में ट्रक चालक को पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं सूचना के बाद सहाजितपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

64
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़