CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना अंतर्गत पहाड़पुर गांव स्थित लचका पुल के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. मृत युवक जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव निवासी रामस्वरूप सिंह का 45 वर्षीय पुत्र मनोज सिंह बताया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनोज सिंह छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत शांति नगर मोहल्ला में अपना नया मकान बनवा रहे हैं थे और सुबह में मकान से होकर वह वापस अपने घर मजलिसपुर बाइक से जा रहे थे. इस बीच विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण उनकी उसकी मौत मौके पर हो गई.
वही उस दौरान उनके गांव के कुछ लोग उधर से गुजर रहे थे. सड़क जाम होने के कारण वे लोग वहां पहुंचे और पुलिस ने जब शव को उठाया तो उन सभी के द्वारा पहचान की गई. जिसके बाद इस घटना की सूचना उसके घरवालों को दी गई. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. बताया जा रहा है कि मनोज सिंह के सभी भाई शिक्षक है, जबकि वह दवा दुकान चलाते थे.