अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गन्ना जूस का ठेला लेकर जा रहे किशोर की मौत ; हाइवे जाम कर प्रदर्शन

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गन्ना जूस का ठेला लेकर जा रहे किशोर की मौत ; हाइवे जाम कर प्रदर्शन

 

CHHAPRA DESK –   सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से गन्ना जूस का ठेला लेकर जा रहे किशोर की मौत मौके पर हो गई. इस घटना के बाद छपरा पटना बाईपास रोड को मुबारकपुर गांव के समीप सड़क जाम का लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर जाम हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृत किशोर छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लोहरी गांव निवासी पप्पू साह का 15 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बताया गया है

Add

जो कि वर्तमान में जिले के गड़खा थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव स्थित अपने घर पर रह रहा था. इस हादसे की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली बड़ी संख्या में वहां ग्रामीण पहुंच गए. नाराज लोगों ने छपरा-पटना बाईपास को घटनास्थल के पास जाम कर दिया. सड़क जाम होने से हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया. सड़क जाम की सूचना पाकर सीओ नीली यादव, थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और अपर थानाध्यक्ष अमान अशरफ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया बुझाया, लेकिन आक्रोशित लोग चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिए जाने की मांग कर रहे थे.

काफ़ी समझाने-बुझाने के बाद क़रीब एक घंटे बाद लोग शांत हुए तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ. सीओ नीली यादव ने आक्रोशित लोगों को नियमानुसार सरकारी सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा अस्पताल भेजा. इस हादसे में मनीष की मौत के बाद से घर में कोहराम मचा है. परिवार में मातम का माहौल है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.

 

Loading

189
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़