CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-722 स्थित सोनहो टोल प्लाजा के समीप अनियंत्रित ट्रक के धक्के से घायल बाइक सवार एक युवक की मौत उपचार के दौरान पटना में हो गई. जबकि दूसरे युवक का उपचार चल रहा है. मृत युवक मकेर थाना क्षेत्र के एकडेरवा मसूरिया गांव निवासी ज्ञानी बैठा का 35 वर्षीय पुत्र प्रदीप बैठा बताया गया है. वहीं घायल उसी गांव का बादल शर्मा बताया गया है. जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार मकेर थाने के अकदेवी मसूरिया गांव निवासी प्रदीप बैठा बीती शाम गांव के ही बादल शर्मा के साथ अपने घर से बाइक पर सवार होकर अमनौर थाने के ढोलाही में सामान की खरीदारी करने के लिए जा रहा था. वह जैसे ही सोनहो टोल प्लाजा से आगे बढा कि भेल्दी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. उस घटना में प्रदीप बैठा व बादल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

परिजन दोनों को इलाज के लिए गड़खा सीएचसी लाए, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान प्रदीप बैठा की मौत हो गई. वहीं बादल शर्मा का इलाज चल रहा है. उसके मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. पत्नी गुड़िया देवी, पुत्र निखिल, पुत्री नंदिनी कुमारी, अंजली कुमारी व जान्हवी का रो-रोकर हाल बेहाल है.

![]()

