अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से जन वितरण प्रणाली दुकानदार की मौके पर मौत ; मचा कोहराम

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से जन वितरण प्रणाली दुकानदार की मौके पर मौत ; मचा कोहराम

SIWAN DESK  –   सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरिया-सिवान मुख्यमार्ग स्थित सहबाचक तिमुहानी पर अपाची से घर आ रहे एक युवक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिस कारण उसकी मौत घटनास्थल पड़ी हो गई. सड़क हादसा उस वक्त हुआ, जब थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के राजेंद्र पासवान का 30 वर्षीय पुत्र परशुराम पासवान अपनी अपाची बाइक से घर जा रहा था. ट्रक मारकर भाग गया और युवक छटपटता रहा. आसपास लोगों ने जब युवक की कराह सुनीं तो घटनास्थल पर एकत्रित हो गये. लोगों को घटना की सूचना पुलिस को दी. इधर लोगों ने बताया कि अधिक खून बह जाने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

Add

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अजय कुमार सिंह,थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा, एएसआई मोहनलाल पासवान आदि दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिवान भेज दिया. तीन भाईयों में मंझला परशुराम पासवान जनवितरण प्रणाली की दुकान चलाता था. बताया जाता है कि उसकी बहन बेबी देवी रसूलपुर पंचायत की मुखिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही उसके गांव में कोहराम मच गया. उसकी मां मुन्नी देवी, बहन बेबी देवी, भाई शैलेश पासवान व मिथिलेश पासवान का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मौके पर समाजसेवी मनोज सिंह, वीरेश सिंह, रिंकू तिवारी, मुखिया पति संजय कुमार आदि ने मृतक के घर पहुंचकर शोकसंतप्त परिजनों का ढ़ाढ़स बंधाया.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़