CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव के समीप मशरक-महमदपुर एन एच-227 पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी शिवधर साह के 57 वर्षीय पुत्र अशर्फी साह के रूप में की गई है, जो कि दोनों पैर से विकलांग थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात वह घर लौट रहा था, तभी अनियंत्रित ट्रक ने उसे धक्का मार दिया जिसके कारण अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गई है. उनको एक पुत्र हैं. पोस्टमार्टम के दौरान परिवार वालों ने बताया कि दोनो पैर से विकलांग होने के कारण वह जैसे तैसे आना-जाना करते थे. इस बीच वह सड़क किनारे से घर आ रहे थे, तभी अनियंत्रित ट्रक ने में उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकलने में सफल रहा.