CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर महम्मदा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. वही बाइक चालक के गिरने के बाद उसे रौदते हुए फरार हो गया. इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौत जहां मौके पर हो गई. वहीं बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे रेफर किया गया है. मृत युवक की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत नगर पालिका चौक निवासी बिंदेश्वर राय का 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया गया है. वहीं इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उसका दोस्त शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौना बानगंज मोहल्ला निवासी राघो प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार बताया गया है.
जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस सूचना के साथ ही गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वहीं सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. बताया जाता है कि राहुल कुमार के द्वारा अपना ट्रक चलवाया जाता था और उसी का हिसाब-किताब के सिलसिले में वह बाइक से अपने दोस्त के साथ गड़खा की तरफ जा रहा था. जहां, गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन के समीप किसी अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिसके कारण मौके पर उसकी मौत हुई है. वहीं समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही थी.