CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव स्थित मुख्य सड़क पर अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी दूधनाथ प्रसाद की 60 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह महिला आज सुबह शौच करने के लिए सड़क से जा रही थी. उसी बीच तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा उसे मशरक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया.
सदर अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही थी. इस संबंध में मृतक के पुत्र शैलेश कुमार ने बताया कि उसकी मां सुबह में शौच करने के लिए घर से निकली थी, जिसे अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया, जिसके कारण उसकी मौत उपचार के दौरान हुई है. वही दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा है, जिसे स्थानीय थाना पुलिस ने कब्जे में लिया है. पुलिस जांच कर रही है.