CHHAAPRA DESK – सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, सीएनजी लदे ट्रक के धक्के से स्कूली छात्रा की मौके पर मौत हो गई है. घटना सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानोपाली एन एच 331पर हुई है, जहां सीएनजी लदे ट्रक से कोचिंग से घर वापस आ रही छात्रा को कुचल दिया है. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. मृत छात्रा स्थानीय थाना क्षेत्र के मानोपाली गांव निवासी सोलह वर्षीय अफसाना खातून बताई गई है. इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनच को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया गया.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में लगी है.लोगों का कहना है कि अतिक्रमण के चलते बार-बार ऐसी घटनाएं होती है, जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किया जाता है. समाचार प्रेषण तक लोग सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे थे. वही पुलिस पंचनामा की प्रक्रिया में जुटी हुई है. बताते चलें कि जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में स्कूली बस और डंफर की टक्कर में एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गये, जिसमें एक बच्चे की स्थिति नाजुक बतलाई जा रही है.
उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, डीएवी स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. वैन जब अनंतपुर गांव के पास एक बच्चे को लेने के लिए रुकी, तभी पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रहे डंफर ने सीधी टक्कर मार दी. इस टक्कर में वैन में बैठे गोलू कुमार, आशीष कुमार, मुस्कान कुमारी, सनोज कुमार और रेहाश कुमार को आसानी स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सत्र अस्पताल रेफर किया गया.