CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत रसीदपुर नहर पर अनियंत्रित वाहन के धक्के से नहर में गिरे एक अधेड़ की मौत हो गई. मृत अधेड़ व्यक्ति की पहचान सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत बेलवानिया दुर्गा टोला निवासी सतीश राम के 38 वर्षीय पुत्र अरविंद राम के रूप में की गई है. घटना बीती रात्रि की बताई जा रही है. मृत व्यक्ति के भाई ने बताया कि अरविंद राम बीते रात्रि रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. वहां से लौटते समय रसीदपुर नहर के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया. जिसके बाद वह नहर में गिर गया और उसकी मौत हो गई.
जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो इसकी सूचना गड़खा थाना पुलिस को दिया. वहीं सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब से मिले परिचय पत्र के आधार पर परिजनों को से संपर्क किया. तब शव की पहचान की गई. वही शव की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.