GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरार ओवरब्रिज के समीप अनियंत्रित वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार पुत्र की मौत हो गई. जबकि, उसके पिता को गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर किया गया है. दुर्घटना के बाद घायल पिता-पुत्र दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान पुत्र की सदर अस्पताल में मौत हो गई. जबकि, जख्मी पिता को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. मृतक की पहचान अरार मोड़ निवासी अनिल दुबे के बेटे छोटू कुमार के रूप में की गई है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि शहर के अरार मोड़ निवासी अनिल दुबे अपने बेटे छोटू कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. उनकी बाइक सवार ओवरब्रिज के समीप पहुंची तो अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया और मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा. इस हादसे में बाइक सवार पिता और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद डायल 112 की टीम ने इलाज के लिए आसपास के लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही छोटू कुमार की मौत हो गई. पुत्र की मौत होने के बाद पिता की हालत बिगड़ने लगी तब डॉक्टर ने पिता अनिल दुबे को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है.