
CHHAPRA DESK – अंजलि हत्याकांड मे रेल पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज़ कर दी है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण आम जनों में आक्रोश बढते जा रहा है. वहीं लोग कैंडल मार्च भी निकलने लगे हैं. उस हत्याकांड के जांच के क्रम में आज रेल एसपी वीणा कुमारी जांच के लिए छपरा पहुंचीं. जहां उन्होंने रेल डीएसपी मोहम्मद शाहकार खां के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में रेल एसपी ने रेलवे ट्रैक, आसपास के रास्तों और घटनास्थल की जानकारी ली तथा अब तक की जांच प्रगति की समीक्षा की. वहीं रेल एसपी ने श्रेया क्लीनिक एवं ट्रामा सेंटर के समीप लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की.

फुटेज के माध्यम से यह पता लगाने का प्रयास किया गया कि घटना के समय आसपास किन-किन लोगों की आवाजाही थी और कोई संदिग्ध गतिविधि तो कैमरे में कैद नहीं हुई है. अधिकारियों ने सीसीटीवी के विभिन्न एंगल से मिले फुटेज को खंगालते हुए महत्वपूर्ण सुराग जुटाने पर जोर दिया. वही उस दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी, प्रभारी विनोद कुमार यादव को संयुक्त रूप से मामले की जांच हर पहलू से जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि दोषियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

टेक्निकल सेल भी जांच के लिए खंगाल रही फुटेज
वहीं अंजलि हत्याकांड की जांच को और तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए मुजफ्फरपुर से टेक्निकल सेल की टीम को भी लगाया गया है. टेक्निकल सेल द्वारा मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. क्लीनिक के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने के साथ ही जंक्शन पर लगे कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

चिकित्सक समेत कंपाउंड फरार छापेमारी जारी
वह इस घटना के बाद जहां तमाम आला अधिकारी सुराग जुटाने में लगे हुए हैं. वहीं श्रेया क्लीनिक एवं ट्रामा सेंटर के संचालक डॉ पंकज कुमार अपने कंपाउंडर फिरोज और अखिलेश के साथ घटना के दिन से ही फरार हैं. वहीं जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि चिकित्सक तथा कंपाउंडर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द सभी को गिरफ्तार कर कांड का उद्वेदन किया जाएगा. वहीं परिजनों के तरफ से भी प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो सामाहरणालय का घेराव किया जाएगा.

![]()

