अंजलि को न्याय मिले …न्याय मिले ! अंजलि मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी नहीं सुलझने व गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने शहर में कैंडल मार्च निकालकर जताया आक्रोश

अंजलि को न्याय मिले …न्याय मिले ! अंजलि मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी नहीं सुलझने व गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने शहर में कैंडल मार्च निकालकर जताया आक्रोश

CHHAPRA DESK –  अंजली हत्याकांड को लेकर परिजनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. परिजन लगातार निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में आज परिजन व आक्रोशित लोगों ने भरत मिलाप चौक से छपरा जंक्शन तक कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में परिजनों के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर नारेबाजी की. कैंडल मार्च के दौरान मृतका अंजली के भाई सुमित कुमार ने कहा कि रेल एसपी वीणा कुमारी द्वारा दिए गए बयान से परिजन संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में लीपा-पोती कर रही है और क्लीनिक संचालक डॉक्टर पंकज कुमार समेत अन्य कथित दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि परिजनों को अब तक यह स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. वही परिजनों का कहना है कि यदि यह आत्महत्या का मामला है तो इसके समर्थन में कोई ठोस साक्ष्य अब तक उन्हें नहीं दिखाया गया है. न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही अन्य ऐसे प्रमाण सामने आए हैं, जिससे आत्महत्या की पुष्टि हो सके. ऐसे में परिजन इस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. उन लोगों का कहना था कि डॉक्टरों की जो बोर्ड बैठी थी वह भी संचालक के साथ मिली हुई है. क्योंकि उन लोगों द्वारा बोर्ड के चिकित्सक तथा संचालक से नियमित तौर पर मोबाइल से बातचीत होने की संभावना जताई.


वहीं, रेल एसपी ने बीते दिन प्रेस वार्ता कर कहा था कि अंजली हत्याकांड की जांच लगातार जारी है और अब तक के अनुसंधान में कहीं से भी हत्या की पुष्टि नहीं हो पाई है. उन्होंने यह भी कहा था कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा. हालांकि, परिजन और स्थानीय लोग पुलिस के इस बयान से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच नहीं होती तथा दोषियों को सजा नहीं मिलती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने की मांग की है.

रेलवे ट्रैक पर मिली थी सिरकटी लाश

आपको बता दें कि 27 दिसंबर को छपरा जंक्शन स्थित बुढ़िया माई के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवती की सिरकटी लाश बरामद की गई थी. जिसके बाद उसकी पहचान एकमा थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र राय की 24 वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी के रूप में की गई. हालांकि उस दौरान रेल पुलिस द्वारा यूडी केस दर्ज किया गया था. लेकिन, शव की पहचान के बाद मृतका के पिता के बयान पर श्रेया इमरजेंसी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार, कंपाउंडर, अखिलेश कुमार एवं फिरोज के खिलाफ दुष्कर्म कर हत्या करने की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया. उस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई और प्राथमिकी भी दर्ज की गई.

Loading

67
Crime E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़