CHHAPRA DESK – समान काम, समान वेतन, समान नियम व फेस अटेंडेंट की व्यवस्था से नाराज दर्जनों एएनएम ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर उन्हें विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा. सभी ब्लॉक से सदर अस्पताल पहुंची दर्जनों अनुबंधित एएनएम के द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक अल्टीमेटम सिविल सर्जन को सौपा गया. उस दौरान सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष उनलोगों ने कुछ देर के लिए अपनी मांगों को लेकर व्यवस्थाओं के प्रति जमकर नारेबाजी भी की गई. साथ ही इस संदर्भ में एएनएम रत्ना प्रसाद ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा हम लोगों के प्रति सही रवैया नहीं दिखाई दे रहा है.
हमलोग भी समान काम समान वेतन व समान नियम के अनुरूप सेवा देगे. साथ-साथ फेस अटेंडेंस से भी काफी परेशानी हो रही है. फेस अटेंडेंस को लेकर उन लोगों ने बताया कि गांव में कई बार मोबाइल का नेटवर्क नहीं होने के कारण अटेंडेंस नहीं बन पाता है और उस दौरान हम लोगों की उपस्थिति काट दी जाती है. उन लोगों ने बताया कि हम कर्मियों का शोषण किया जा रहा है. बात करें वेतन की तो हम लोगों को 10000 से 15000 तक मिल रहा है और सामान पद एवं समान कार्य के लिए स्थाई कर्मियों को 35000 से 80 हजार तक वेतन दिया जा रहा है.
वहीं उन लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सिविल सर्जन को एक मांग पत्र समर्पित किया है. साथ ही उन लोगों ने कहा है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह लोग इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति पटना का भी घेराव करेंगे. वही इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मियो की भी तैनाती की गई थी. प्रदर्शन के दौरान सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रिया कुमारी, निशु कुमारी, पूजा कुमारी, बिंदु कुमारी, पूनम कुमारी, मोनी कुमारी, अंतिमा कुमारी, रेणु कुमारी, मधु पांडे, ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि शामिल रही.