CHHAPRA DESK – एएनएम स्कूल की छात्राओं के प्रदर्शन और हो- हंगामा के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर सागर बिलाल सिन्हा ने छात्राओं की मांगों के आलोक में कार्रवाई की है. उनके द्वारा एएनएम स्कूल की प्रिंसिपल काजल कुमारी के साथ पूर्व प्रिंसिपल वीणा मिश्रा को भी विद्यालय के प्रशासनिक कार्यों की देखरेख करने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि एएनएम स्कूल की सभी छात्राएं उनको ज्ञापन सौंपी थीं. वह जब तक कार्रवाई करने की सोच रहे थे तब तक उन लोगों के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. छात्रों के हो-हंगामे को देखते हुए उनके द्वारा प्रिंसिपल काजल के प्रशासनिक कार्यों में पूर्व प्रिंसिपल वीणा मिश्रा को लगाया गया है. ताकि,
छात्राओं को कोई परेशानी नहीं हो और उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से चले. इसके साथ ही परीक्षा के विषय पर उन्होंने बताया कि प्राचार्य के परामर्श पर वह खुद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर चंदेश्वर सिंह के साथ मिलकर छात्राओं की पढ़ाई और एग्जाम के सिलेबस पर परामर्श करेंगे. जिसके बाद सिलेबस के अनुसार ही प्रश्न पत्र भी तैयार किए जाएंगे. जिसमें वह स्वयं हस्तक्षेप करेंगे. उन्होंने बताया कि एएनएम स्कूल की व्यवस्था को सुधारने को लेकर उनके द्वारा लॉग बुक भी बनवाया गया है.
इसके साथ ही उन छात्रों के प्रैक्टिकल को लेकर सर्जरी वार्ड, चाइल्ड विभाग, एस एन सी यू, लेबर रूम, सर्जरी वार्ड, आईसीयू वार्ड में भी ट्रेनिंग दिया जाएगा. जिससे कि उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके. उन्होंने एएनएम स्कूल की प्रिंसिपल काजल कुमारी पर नाराजगी जताते हुए उन्हें सख्त हिदायत भी दी है. उन्होंने बताया कि एएनएम स्कूल से संध्या 5:00 बजे के बाद छात्राओं की निकासी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. 5:00 बजे से पूर्व ही वे पढ़ाई लिखाई के बाद अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगी. इस समय के बाद हॉस्टल से निकलने की इजाजत नहीं होगी.
बता दें कि बीते दिन एएनएम स्कूल की छात्राओं के द्वारा एएनएम हॉस्टल में जमकर हो-हंगामा के बाद अगले दिन जहां सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा वहीं वे सभी छात्राएं एक साथ समाहरणालय पहुंची, जहां उन लोगों के द्वारा प्रिंसिपल और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी को ज्ञापन सौंपा था और कार्रवाई की मांग की थी. जिसके आलोक में सिविल सर्जन के द्वारा यह कार्रवाई की गई है.