अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार : कई राज्यों में फैला रखा है नेटवर्क

अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार : कई राज्यों में फैला रखा है नेटवर्क

PATNA DESK –  पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बैंक अकाउंट से लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन का पता चला है. गिरोह के तार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से जुड़े हैं. गिरफ्तार अपराधियों में विजय कुमार, सनी कुमार नालंदा और मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद रहमान पटना का रहने वाला है. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आलमगंज थाना को सूचना मिली कि सिडनी ग्राउंड के पास बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी जुटे हैं. इनपुट के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि सभी साइबर फ्रॉड गिरोह के सदस्य है. फ्रॉड करने के बाद पैसे के बंटावरे को लेकर सिडनी ग्राउंड के पास पहुंचे थे.

भोले-भाले लोगों को बनाते हैं शिकार

गिरोह ने उत्तराखंड के एक व्यापारी से 6 लाख रुपए की ठगी की है. इसके अलावा 9 लाख के ट्रांजेक्शन का भी पता चला है. कई राज्यों में गिरोह का नेटवर्क फैला हुआ है. भोले-भाले लोगों को प्रॉफिट का लालच देकर पहले उनका बैंक अकाउंट लेते थे।फिर एटीएम और यूपीआई के जरिए उनके अकाउंट में पैसा मांगते थे. इसके अलावा लोगों को हाई इंटरेस्ट पर पैसा डिपॉजिट करने और किसी कंपनी की एजेंसी या फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर पैसा लेकर फरार हो जाते थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़