GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 24 एटीएम कार्ड, चोरी की एक कार एवं मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति थावे बाजार एसबीआई एटीएम के पास खड़े है. सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया तो साइबर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है.
गिरफ्तार अपराधियों में दिल्ली के अमरेश कुमार श्रीवास्तव, चंदन दुबे एवं नीरज श्रीवास्तव शामिल हैं. उसके पास से 24 एटीएम कार्ड, 05 सिम कार्ड एवं चोरी की कार बरामद की गई है. जिस संबंध में थावे थाना कांड सं0 79/2024 दर्ज किया गया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग लोगों को पैसा निकालने में सहायता के बहाने पिन कोड जानकारी कर एटीएम कार्ड बदल लेते है तथा तत्काल दुसरे एटीएम में जाकर पैसा का निकासी कर लेते हैं.