अंतरराष्ट्रीय सा”इबर अपराधी 8774 सिम लेकर जा रहे थे विदेश, गोपालगंज में हुई गिरफ्तारी ; विदेशी मुद्रा भी बरामद

अंतरराष्ट्रीय सा”इबर अपराधी 8774 सिम लेकर जा रहे थे विदेश, गोपालगंज में हुई गिरफ्तारी ; विदेशी मुद्रा भी बरामद

GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज जिला पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी संख्या में इंडियन सिम कार्ड के साथ तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 8774 पीस अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड के साथ ₹18800 नेपाली मुद्रा बरामद कर कार जब्त किया गया है. बताते चलें कि यह कार्रवाई गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बलथरी चेक पोस्ट पर अभियान चला कर की है. बताया जा रहा है कि गोपालगंज जिला पुलिस अपराध के विरुद्ध बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चला रही थी.

जांच के दौरान एक कार को रोक कर जब तलाशी ली गई Aतो अंतर्राष्ट्रीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कलिया चौक थाना क्षेत्र के सुजापुर निवासी बेलाल शेख के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद असमाउल शेख, ब्रोमो तोर निवासी रियाजुल शेख के 34 वर्षीय पुत्र मोहम्मद इकबाल हुसैन तथा मोसिमपुर निवासी बासेत के 39 वर्षीय पुत्र नूर आलम के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से वे सभी अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड खरीदकर नेपाल के काठमांडू ले जा रहे थे. जहां काठमांडू में साइबर अपराधियों का ठिकाना है.

इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. यूपी से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. कुचायकोट थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच की. उस दौरान वेस्ट बंगाल नंबर की एक कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 8774 विभिन्न मोबाइल कंपनियों के सिम कार्ड मिले. साथ ही 18800 नेपाली करेंसी बरामद किया गया. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार करते हुए कार को भी जब्त कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दिल्ली से सिम कार्ड खरीद कर नेपाल लेकर जाने की सभी की तैयारी थी. कुछ सिम कार्ड एक्टिवेट हैं और कुछ नहीं है. पुलिस को मिले मोबाइल फोन में लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन भी किया गया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़