अंतरराष्ट्रीय सा’इबर फ्रॉड का पा’किस्तानी कनेक्शन ; तीन सा’इबर अ’पराधी गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय सा’इबर फ्रॉड का पा’किस्तानी कनेक्शन ; तीन सा’इबर अ’पराधी गिरफ्तार

PURNIA DESK –बिहार के पूर्णिया पुलिस ने आज तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनका कनेक्शन पाकिस्तान और नेपाल से बताया जा रहा है. एसपी आमिर जावेद ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी अररिया जिले में रहने वाले हैं, जिनका नाम शाहनवाज, साकिब और सुशील कुमार है.

फंडिंग का पाकिस्तानी कनेक्शन वाया नेपाल

पूर्णिया पुलिस ने तीन अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि ट्रिकलआर्ट नेपाल में स्टॉक धारक हुआ था. उस रिज़र्व में पाकिस्तान से पुरालेख पट्टियां मिलती थीं. नेपाल के निवेशक एजेंट के तौर पर पैसा लेकर आए थे, फिर भारत में उन पैसों को अलग-अलग अकाउंट में डाला गया था. एसपी आमिर जावेद ने बताया कि एक खाते से अब तक 50 लाख रुपये के ट्रांज़ैक्शन का अनुमानित पता लग गया है.

50 लाख रुपये की फंडिंग

पाकिस्तान के एक अकाउंट से 50 लाख करोड़ रुपये भेजे जाने की अब तक सूचना मिली है. हालांकि इसकी गहराई से जांच की जा रही है. लेकिन इसमें कोई मित्रवत कनेक्शन नहीं है. ये लोग पाकिस्तान तो नहीं आते. इनका किस-किस से अपॉइंटमेंट है, इसके गैंग में और कौन-कौन लोग हैं, सभी मामलों पर पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद कई तरह के खुलासे सामने आ सकते हैं. उनके पास से 96000 रुपये, 6 मोबाइल कई सिक्के भी बरामद हुए हैं. गिरफ़्तार साइबर अपराधी साकिब ने कहा कि वे लोग नेपाल से भारत में पकड़े गए थे ना कि पाकिस्तान में. उन्होंने साइबर क्राइम करने की बात भी स्वीकारी है. हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़