CHHAPRA DESK – सारण जिले में दहेज की बेदी पर फिर एक विवाहिता चढ़ गई. और वह भी अपाचे बाइक के लिए. घटना जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत मुबारकपुर धरमोली गांव की है. जहां स्थानीय निवासी संजय राय की 25 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी की दहेज में अपाचे बाइक के लिए हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. मृत महिला जिले के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर गांव निवासी कृष्णा राय की पुत्री थी.
इस घटना के विषय में मृतका के भाई संजय कुमार ने बताया कि दहेज में अपाचे बाइक नहीं मिलने के कारण ससुराल वालों के द्वारा मारपीट कर उसकी हत्या की गई है. इस घटना की जानकारी उसे उसकी बहन के ससुराल के पड़ोसियों के द्वारा फोन पर दी गई. सूचना के बाद वह उसके ससुराल पहुंचा तो देखा कि ससुराल वाले उसके शव को गायब करने के चक्कर में लगे हुए थे.
जिसके बाद इस घटना की सूचना उसके द्वारा मढौरा थाना पुलिस को दी गई और सूचना के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद मृतका के मायके वालों को सौंप दिया गया है. वही इस मामले में ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास में लगी है.