CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर राजेश कुमार पाण्डेय के द्वारा आज प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार कार्यालय, गोरखपुर अपने कक्ष में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) वाराणसी सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी रोशन लाल यादव को पूर्वोत्तर रेलवे अंतर मंडलीय राजभाषा कार्य कुशलता ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. यह राजभाषा कार्यकुशलता ट्रॉफी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय वाराणसी को वर्ष 2022 के दौरान राजभाषा का सर्वाधिक व अनुकरणीय प्रयोग करने के लिए प्रदान किया गया है.
इस अवसर पर वरिष्ठ आंकड़ा संसाधन प्रबंधक सह राजभाषा अधिकारी श्री नवनीत कुमार वर्मा समेत मुख्यालय एवं मंडल के राजभाषा कर्मचारी उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, गोरखपुर राजेश कुमार पांडेय ने बताया की संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति द्वारा वाराणसी एवं आस-पास स्थित केंद्र सरकार के उपक्रमों एवं कार्यालयों के राजभाषा से सम्बंधित निरीक्षण एवं बैठक का सफल आयोजन नवम्बर,2023 में किया गया.
इस बैठक में संसदीय राजभाषा समिति की संयोजक माननीय सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी एवं सदस्य सांसद रंजन बेन भट्ट, माननीय सांसद मनोज तिवारी, सांसद सुशील कुमार गुप्ता, सांसद संगीता यादव, महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर समेत मुख्यालय एवं मंडल के सभी राजभाषा पदाधिकारी उपस्थित हुए थे. इसके लिए मैं वाराणसी मंडल कार्यालयों को बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है, आगे अन्य मंडल भी पुरस्कार प्राप्त करेंगे. आप सभी के सहयोग से यह राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय के आदेशों के पालन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आशा है कि आगे भी यह राजभाषा नियमों का पालन करते हुए राजभाषा के प्रयोग को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगी.